Vande Bharat Express News: आज से 2 फरवरी तक निरस्त रहेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्या है वजह

Vande Bharat Express News: मथुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते वन्दे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Vande Bharat Express News: आज से 2 फरवरी तक निरस्त रहेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्या है वजह

   हाइलाइट

  • 30 जनवरी से 2 फरवरी तक वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस को दोनो दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से ही निरस्त किया है।
  • उत्तर भारत में कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं।

Vande Bharat Express News: आज से 2 फरवरी तक यानी चार दिनों के लिये भोपाल से हजरत निजामुद्दीन की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने वन्दे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express News) को चार-चार ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया है।

जिसके चलते गाड़ी संख्या 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस 30, 31 जनवरी एवं 01, 02 फरवरी को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

   कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट

उत्तर भारत में अभी भी कोहरे की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते ट्रेनों पर काफी असर पड़ रहा है। ट्रेनें पांच से आठ घंटे तक लेट चल रही हैं।

इसका असर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express News) सहित शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर भी पड़ रहा है।

संबंधित खबर: Indore Ayodhya Train: अयोध्या जाने वाली ट्रेन में मई तक बुकिंग फुल, 10 फरवरी से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

   ट्रेन लेट होने से ग्वालियर के बेस किचन पर असर

शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express News) में खाना ग्वालियर की बेस किचन से तैयार होकर ट्रेनों में चढ़ाया जाता है, लेकिन कोहरे के कारण ट्रेन काफी देरी से आ रही है

जिसके कारण इन ट्रेनों में दिए जाने वाला खाना भी भोपाल और दिल्ली से बनाकर यात्रियों को दिया जा रहा है।

   ट्रेन की स्थिति का पता कर ही स्टेशन जाएं

कोहरे की वजह से लगातार ट्रेन लेट चल रही हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article