Vande Bharat Express Train: तमिलनाडु को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन ! पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

तमिलनाडु के लिए आज का दिन बेहद खास है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Vande Bharat Express Train: तमिलनाडु को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन ! पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
तेलंगाना।  Vande Bharat Express Train देश के भारतीय रेलवे और तमिलनाडु के लिए आज का दिन बेहद खास है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों से बातचीत की।
पीएम मोदी ने कही बात

यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि, तेलंगाना-आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। यह ट्रेन एक प्रकार से आस्था, आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली है। इसके साथ ही आज यहां 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। आज यहां 13 MMTS सर्विस शुरू हुई है, MMTS का तेज़ी से विस्तार हो सके जिसके लिए तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

रेल मंत्री वैष्णव का बयान
यहां पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, यह तमिलनाडु के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात है। आज प्रधानमंत्री सिकंदराबाद स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए शिलान्यास करेंगे साथ ही सिकंदराबाद से महबूब नगर के बीच 13 नई MMTS सर्विस का फ्लैग ऑफ करेंगे।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article