Vande Bharat Express Train: 19 जनवरी को लॉन्चिंग से पहले ट्रेन पर पथराव ! खंगाले जा रहे CCTV, जानें खबर

19 जनवरी को विशाखापट्टनम में हरी झंडी दिखाए जाने से पहले ही बुधवार को ट्रेन में पथराव हुआ। जहां पर इस घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

Vande Bharat Express Train: 19 जनवरी को लॉन्चिंग से पहले ट्रेन पर पथराव ! खंगाले जा रहे CCTV, जानें खबर

Vande Bharat Express Train: भारतीय रेलवे की हाईस्पीड मानी जाने वाली ट्रेन वंदे भारत ट्रेन आए दिन उपद्रवियों का निशाना बन रही है जहां पर 19 जनवरी को विशाखापट्टनम में हरी झंडी दिखाए जाने से पहले ही बुधवार को ट्रेन में पथराव हुआ। जहां पर इस घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, डीआरएम के अनुसार यह घटना  6:30 बजे कांचरापलेम के पास मेंटेनेंस के दौरान हुई बताई जा रही है जहां पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दो खिड़की के शीशे पूरी तरह से टूट गए और उन्हें जल्द ही बदल दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। RPF उन पर नजर बनाए हुए है। मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/G7_yqxPOouunNtm6.mp4"][/video]

19 जनवरी को होनी थी लॉन्चिंग 

आपको बताते चलें कि, 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करने वाले थे। उससे पहले ये अप्रिय घटना सामने आई है जहां पर आपको बताते चलें कि, यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी। इस दौरान यह वारंगल, खम्माम, विजयवाड़ा और राजमुंद्री में रुकेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article