Vande Bharat Express Train: लगातार तीन बार आ चुकी शिकायतों के बाद नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर इन घटनाओं पर अब भारतीय रेलवे ने कदम उठाना शुरू कर दिया है जिसमें अब मवेशियों के मालिको को हिदायते जारी की गई है।
मवेशियों की टक्कर से रोकने के कई उपाय
यहां पर इन घटनाओं और वंदे भारत ट्रेन की मवेशियों से टक्कर को रोकने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं, जहां पर वंदे भारत ट्रेन के सामने कैटल रन ओवर के इन मामलों में RPF ने कहा कि इन मवेशियों के मालिक अपने जानवरों को रेलवे की जमीन या पटरी के आस-पास छोड़ देते हैं, जिनसे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। यहां पर रेलवे और RPF ने मिलकर एक्शन प्लान तैयार किया है कि, RPF ने अभी तक इन संवेदनशील स्थानों पर 1023 जागरूकता अभियान चलाए हैं. इसके साथ ही आस-पास के गांवों के सरपंचों के साथ बैठक भी गई है. जिसमें निवासियों और चरवाहों को इस बात की सलाह दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को ट्रैक के आस-पास न चरने दें।
नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
यहां पर रेलवे अधिनियम 1989 के प्रावधानों के अनुसार उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है जिसे लेकर मवेशियों के मालिकों क जानबूझकर या गलती से व्यक्तियों की सुरक्षा को खतरे में डालने पर धारा 147 के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके तहत 6 महीने का कारावास, 1000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकता है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने भी लोगों से अपील की है कि।