Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची मुंबई, इस दिन पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची मुंबई, इस दिन पीएम दिखाएंगे हरी झंडी Vande Bharat: Vande Bharat Express reached Mumbai, PM will show green flag on this day

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची मुंबई, इस दिन पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat: देश को कई और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने जा रही है। जहां कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी में रवाना किया था। वहीं आगामी सप्ताह में महाराष्ट्र को 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए 1 ट्रेन मुंबई पहुंच चुकी है। बता दें कि ट्रेन चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से सुबह पुणे पहुंची और रात करीब साढ़े आठ बजे मुंबई के सीएसएमटी पहुंची। सेमी-हाई स्पीड ट्रेन 10 फरवरी को अपनी पहली यात्रा पर निकलेगी, जिसे पीएम मोदी हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे।

ट्रेन रवाना होने से पहले परीक्षण से गुजरेगी। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों में पार्किंग ब्रेक लगाए जाएंगे, जिसके बाद वे मुंबई के बाहरी इलाके में पहाड़ी घाट खंड में परीक्षण से गुजरेंगे ताकि यह जांचा जा सके कि उन्हें इस इलाके को पार करने के लिए अतिरिक्त इंजनों की तैनाती की आवश्यकता है या नहीं।

जिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को पीएम 10 फरवरी को हरी झंडी दिखाने वाले है, उसमें से दूसरी ट्रेन के 6 फरवरी तक मुंबई पहुंचने की संभावना है। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिर्डी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं।

जानिए कहां से कहां तक जाएगी ट्रेन

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई और सोलापुर के बीच चलेगी जो भोर घाट होते हुए जाएगी। लगभग 455 किमी की दूरी तय करने में ट्रेन 6.35 घंटे समय लेगी है। दूसरी ओर, मुंबई-शिर्डी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन थल घाट से होते हुए जाएगी। ट्रेन 5.25 घंटे में लगभग 340 की दूरी तय करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article