Vande Bharat Express New Route: मंत्री की मांग इस रूट पर चलाई जाए वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Express New Route: मंत्री की मांग इस रूट पर चलाई जाए वंदे भारत ट्रेन

चंद्रपुर। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नागपुर से हैदराबाद के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की है। चंद्रपुर जिला सूचना कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुनगंटीवार ने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चार जिलों नागपुर, गोंदिया, भंडारा और चंद्रपुर का तेलंगाना के हैदराबाद के साथ अच्छा व्यापारिक कारोबार है।

गोंदिया और चंद्रपुर जिलों के संरक्षक मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि हालांकि वर्तमान में नागपुर-हैदराबाद के रास्ते 22 ट्रेनें चल रही हैं, फिर भी 575 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने के लिए एक तेज गति वाली ट्रेन भी होनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों, व्यापारियों और उद्यमियों की सुविधा के लिए नागपुर को हैदराबाद से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करती है, तो विदर्भ के चार जिले लाभान्वित होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article