Vande Bharat Express : देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जहां पर देश की स्पीड बनकर उभरी है वहीं पर इसके हादसे का शिकार होने की खबरें लगातार सामने आती जा रही है जिसमें फिर से आज शनिवार को हादसा हो गया है। जहां पर हादसा गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब मुंबई से गांधीनगर जा रही ट्रेन के सामने बैल आ गया।
जानें कितने बजे की है घटना
आपको बताते चलें कि, यह घटना आज शनिवार 8 बजकर 17 मिनट की बताई जा रही है जहां पर जब वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। तभी उसके सामने एक बैल आ गया। उसके टकराने से ट्रेन का सामने का हिस्सा टूट गया। घटना के बाद ट्रेन करीब 26 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही, जिसके बाद उसे रवाना किया गया। बता दें कि, मवेशियों के टकराने की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी है।
A cattle runover incident occurred with passing Vande Bharat train today near Atul in Mumbai Central division at 8.17 am. The train was on its journey from Mumbai Central to Gandhinagar. Following the incident, the train was detained for about 15 minutes: Indian Railways pic.twitter.com/b6UoP3XrVe
— ANI (@ANI) October 29, 2022
7 अक्टूबर को हुई थी घटना
आपको बताते चले कि, 22 दिन पहले 7 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशी से टकराई थी। जहां पर हादसे में , गांधीनगर से जाते समय वडोदरा सेक्शन में आनंद स्टेशन के पास ट्रेन के आगे गाय आ गई, इससे ट्रेन के आगे के हिस्से में मामूली डेंट पड़ा था। हालांकि, 10 मिनट रूकने के बाद ट्रेन को फिर रवाना कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि, रेलवे ट्रेक पर मवेशियों से ट्रेन टकरा जाती है। ट्रेन की बात की जाए तो, देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अभी तीन रूटों पर चल रही है। दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से कटरा और अभी 30 सितंबर को ही गुजरात के गांधी नगर से मुंबई के लिए वंदे एक्सप्रेस की सेवा शुरू हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन है। इसकी गति सीमा 180 किलोमीटर प्रति घंटे है।