वैलेंटाइन वीक पर महंगा इश्‍क: छत्‍तीसगढ़ में गुलाब के दाम छू रहे आसमान, प्‍यार के इजहार पर बढ़ा जेब खर्च

Chhattisgarh Rose Prices प्यार और इश्क का सप्ताह कहे जाने वाले वेलेंटाइन वीक में इस बार महंगाई की मार ने प्रेमियों की जेब पर भारी असर डाला है।

CG Rose Flower Price

CG Rose Flower Price

CG Rose Flower Price: प्यार और इश्क का सप्ताह कहे जाने वाले वेलेंटाइन वीक (CG Rose Flower Price) में इस बार महंगाई की मार ने प्रेमियों की जेब पर भारी असर डाला है। इस दौरान प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन इस बार गुलाब के बढ़े हुए दामों ने सभी को हैरान कर दिया है। जहां पहले 15 रुपए में मिलने वाला गुलाब अब 50 रुपए से भी अधिक में बिक रहा है।

राजधानी की फूल मंडियों में गुलाब की कीमतें आसमान छू (CG Rose Flower Price) रही हैं। इसकी मुख्य वजह मांग में अचानक आई वृद्धि है। वेलेंटाइन वीक के साथ-साथ मुस्लिम धर्म का एक बड़ा पर्व भी इन दिनों पड़ रहा है, जिसमें गुलाब की खासी डिमांड होती है। इसके अलावा, 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे और 15 फरवरी को चुनाव परिणामों की वजह से भी फूलों की मांग बढ़ गई है।

फूल व्यापारियों का क्या कहना है?

Rose Flower Price

फूल व्यापारी सोनू यादव के अनुसार, "इस बार गुलाब (CG Rose Flower Price) की कीमतें असामान्य रूप से बढ़ गई हैं। विभिन्न राज्यों से फूलों की आपूर्ति में कमी और बढ़ती मांग के कारण दामों में उछाल आया है। पहले जहां 15 रुपए में गुलाब मिल जाता था, वहीं अब यह 50 रुपए से भी अधिक में बिक रहा है।"

ये खबर भी पढ़़ें: Happy Kiss Day: अपने पार्टनर या क्रश को ऐसे करें विश, आपका ये शायराना अंदाज देख हो जाएंगे इम्प्रेस

क्यों बढ़ रहे हैं गुलाब के दाम?

Rose Flower Gift Price

गुलाब के दाम बढ़ने के पीछे कई कारण हैं। पहला, वेलेंटाइन वीक (CG Rose Flower Price) और मुस्लिम धर्म के पर्व के चलते गुलाब की मांग में अचानक वृद्धि हुई है। दूसरा, विभिन्न राज्यों से राजधानी में फूलों की आपूर्ति में कमी आई है। तीसरा, चुनाव परिणामों के दिन भी फूलों की डिमांड बढ़ जाती है, जिससे दामों में उछाल आता है।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुम्भ की भव्यता एवं दिव्यता देख अभिभूत हुए सुनील शेट्टी, कहा- मैंने गंगा नहा लिया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article