Vaishno Devi Stampede: तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ से 12 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

Vaishno Devi Stampede: तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ से 12 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा Vaishno Devi Stampede: 12 people died due to stampede in pilgrimage area, due to this accident happened

Vaishno Devi Stampede: तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ से 12 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

Vaishno Devi Bhawan Stampede: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बनी जिसमें दुर्भाग्य से 12 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया।

सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कुछ युवा लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और कुछ ही सेकंड के भीतर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने कहा, “पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी तथा भीड़ में व्यवस्था तुरंत बहाल कर ली गई लेकिन उस वक्त तक नुकसान हो चुका था।” पुलिस प्रमुख ने कहा, “घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।” उन्होंने बताया कि घटना में 15 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article