Vaishno Devi: तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ में लोगों की जान जाने से दुखी हूं- राष्ट्रपति कोविंद

Vaishno Devi: तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ में लोगों की जान जाने से दुखी हूं- राष्ट्रपति कोविंद Vaishno Devi: Saddened by the loss of lives in the stampede in the pilgrimage area - President Kovind

Vaishno Devi Stampede: वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में हुई भगदड़ पर सीएम केजरीवाल ने जताया शोक

Vaishno Devi Bhawan Stampede: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौत की खबर से अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की। कोविंद ने कहा, ‘‘मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं यह जानकर अत्यंत दुखी हूं कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई। माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article