/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/vaisno.jpg)
Vaishno Devi Bhawan Stampede। नए साल के मौके पर मां वैष्णो देवी मंदिर में देर रात भगदड़ मच गई, वहीं इस हादसे में 12 श्रद्धालु को मौत हो गई और 14 लोग घायल है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा देर रात 1 से 2 बजे के आस-पास हुआ। भगदड़ की वजह से वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई है। वहीं जान गंवाने वाले लोगों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोग शामिल है। घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि देर रात मंदिर में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
मां वैष्णो देवी मंदिर में हुए इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना। इसके साथ ही उन्होंने खायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं केद्र सरकार ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद राशि देने की घोषणा की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us