इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की खुदकुशी के मामले के मुख्य आरोपी राहुल नवलानी की आठ दिन की पुलिस हिरासत अवधि शुक्रवार को खत्म हो गई। इसके बाद एक स्थानीय अदालत ने उसे जेल भेज दिया। अभियोजन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इंदौर में प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की खुदकुशी के मामले के मुख्य आरोपी राहुल नवलानी की आठ दिन की पुलिस हिरासत अवधि शुक्रवार को खत्म हो गई। इसके बाद एक स्थानीय अदालत ने उसे जेल भेज दिया। अभियोजन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुलिस का दावा है कि ठक्कर को परेशान कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप को लेकर उसके पास नवलानी के खिलाफ ‘पर्याप्त सबूत’ हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी के मोबाइल से मिटाया गया डेटा हासिल करने के लिए जांचकर्ताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पर्याप्त सबूत हैं
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोती-उर-रहमान ने पीटीआई को बताया कि ‘ठक्कर के सुसाइड नोट, उनके परिजनों के बयानों और अन्य स्रोतों से हमारे पास नवलानी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। हम उसके खिलाफ अदालत में जल्द से जल्द आरोप पत्र पेश करने की कोशिश करेंगे।’ एसीपी के मुताबिक, 19 अक्टूबर को गिरफ्तारी से पहले नवलानी ने सबूतों को नष्ट करने के लिए उसके मोबाइल फोन से डेटा मिटा दिया था। उन्होंने बताया, ‘हम तकनीकी जानकारों की मदद से ये डेटा हासिल कर रहे हैं। हम अतिरिक्त सबूतों के लिए अलग-अलग सोशल नेटवर्किंग मंचों से भी डेटा प्राप्त करने की कोशिश में जुटे हैं।’
नवलानी परेशान कर रहा था
अधिकारी ने बताया कि ठक्कर और नवलानी इंदौर में पड़ोसी थे। उन्होंने कहा, ‘ठक्कर एक व्यक्ति से शादी करके खुशहाल जिंदगी में कदम रखने वाली थीं। पहले से विवाहित नवलानी, टीवी अभिनेत्री की शादी रुकवाने के लिए उन्हें परेशान कर रहा था।’
पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था
‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी धारावाहिकों में अपनी अदाकारी से मशहूर हुईं ठक्कर इंदौर में अपने घर के पंखे में लगे फंदे पर 15 अक्टूबर को लटकी मिली थीं। पुलिस को मौके से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें ठक्कर ने नवलानी पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टीवी अभिनेत्री की खुदकुशी के मामले में नवलानी की फरार पत्नी दिशा की तलाश जारी है।
जरूर पढ़ें- हिरन्या की सिगरेट पीते खींची थी फोटो, युवक दे रहा था वायरल करने की धमकी
जरूर पढ़ें- Mohan Bhagwat in CG : RSS प्रमुख मोहन भागवत 14 को आएंगे छत्तीसगढ़, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
जरूर पढ़ें- Bribery News : पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया
जरूर पढ़ें- Tulsi Ram Silawat in Shivpuri : मंत्री सिलावट पहुंचे शिवपुरी, अधिकारियों को दिए निर्देश
जरूर पढ़ें- MP Foundation Day : प्रदेश के स्थापना दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा