धमाकेदार शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा इनाम, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने किया ये ऐलान.!
राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बैटर वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया.. 11 छक्कों और सात चौकों से सजी पारी में, इस युवा खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए … इस इनिंग के बाद वैभव सूर्यवंशी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है… बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर क्रिकेटर को बधाई दी है, साथ ही उन्होंने वैभव के लिए 10 लाख रुपये की सम्मान राशि का ऐलान भी किया है.. उन्होंने लिखा- आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। बिहार के युवा क्रिकेटर श्री वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रू० की सम्मान राशि भी दी जाएगी। आपको बता दें कि इस रिकॉर्ड पारी के बाद क्रिकेटर से लेकर राजनेता तक वैभव के फैन हो गए हैं..