पश्चिम बंगाल में कोविड-19 का टीकाकरण तीसरे दिन भी जारी

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में को-विन पोर्टल में कुछ परेशानी आने की खबरों के बावजूद राज्य के 207 केंद्रों पर मंगलवार को तीसरे दिन भी फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाने का काम जारी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों को टीका लगाने के लिए एसएमएस भेजा गया था वे सुबह नौ बजे संबंधित केंद्रों पर पहुंच गए थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने लक्ष्य तय नहीं किया है। हमारा टीकाकरण कार्यक्रम लाभार्थियों के पंजीकरण के अनुसार चलेगा। को-विन पोर्टल में समस्या आ रही है और हम हाथ से ही काम कर रहे हैं।’’

उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण का प्रबंधन करने के लिए केंद्र सरकार ने को-विन ऐप तैयार किया है।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार तक पश्चिम बंगाल में 29,817 फ्रंटलाइन कर्मियों को टीका लगाया जा चुका था।

उन्होंने बताया कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में टीकाकरण के बाद कम से कम 28 दुष्प्रभाव के मामले आए हैं।

टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गईं तीन महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, ‘‘ वे निगरानी में हैं और उनपर इलाज का सकारात्मक असर हो रहा है। डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।’’

भाषा

धीरज उमा

उमा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article