Vaccination in MP: टीकाकरण में मध्य प्रदेश सबसे आगे, अब तक 69.4% हेल्थवर्कर्स को लगे कोरोना के टीके

Vaccination in MP: टीकाकरण में मध्य प्रदेश सबसे आगे, अबतक 69.4% हेल्थवर्कर्स को लगे टीकेVaccination in MP Madhya Pradesh tops in Corona Vaccination Drive 69.4% of health workers vaccinated

Vaccination in MP: टीकाकरण में मध्य प्रदेश सबसे आगे, अब तक 69.4% हेल्थवर्कर्स को लगे कोरोना के टीके

Corona Vaccination Drive in MP: देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में मध्य प्रदेश सबसे आगे है। यहां अब तक 69.4% हेल्थवर्कर्स को टीके लग चुके हैं। जबकि तेलंगाना दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर। वहीं दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र में भी टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। देशभर में 2 फरवरी तक 41 लाख 20 हजार 741 लोगों को टीके लग चुके हैं। एमपी में 31 जनवरी तक 2 लाख 98 हजार 376 टीके लगे हैं।

अभी तक सिर्फ 8 राज्य ऐसे हैं जहां आधे से ज्यादा हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। दूसरी ओर देश के 8 राज्य ऐसे भी हैं जहां अभी तक 20% हेल्थवर्कर्स को भी टीके नहीं लगाए जा सके हैं।

देश में 31 जनवरी तक कुल 39.5 लाख हेल्थवर्कर्स को टीके लगे हैं। जो कि तय लक्ष्य के 42.7% हैं। 31 जनवरी तक 92.61 लाख हेल्थवर्कर्स को टीके लगाने का लक्ष्य था। जबकि फरवरी आखिरी तक 3 करोड़ हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाने का लक्ष्य है। गौरतलब है कि, भारत में 16 जनवरी को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी।

वहीं करीब 60 देश भारत सरकार से कोरोना के टीकों की मांग कर चुके हैं। इनमें से 17 देशों को 31 जनवरी की शाम तक 64 लाख टीके भेजे जा चुके हैं। बांग्लादेश को सबसे ज्यादा 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख और नेपाल को 10 लाख टीके भेजे गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article