Vaccination fraud: सामने आया बड़ा वैक्सीनेशन फर्जीवाड़ा, मोदी, शाह, सहित इन हस्तियों को लगा कोविड टीका

Vaccination fraud: सामने आया बड़ा वैक्सीनेशन का फर्जीवाड़ा, मोदी, शाह, सहित इन हस्तियों को लगा कोविड टीका Vaccination fraud: Big vaccination fraud came to the fore, these celebrities including Modi, Shah got Covid vaccine

Vaccination fraud: सामने आया बड़ा वैक्सीनेशन फर्जीवाड़ा, मोदी, शाह, सहित इन हस्तियों को लगा कोविड टीका

पटना। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सोनिया, गांधी, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ये दक्षिण बिहार के एक जिले के निवासियों के नाम हैं जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करायी है और कोविड का टीका लगवाया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की माने तो ये सभी अरवल जिले की करपी पंचायत के निवासी हैं जिनकी कोविड-19 की जांच और टीकाकरण किया गया है।

अरवल के जिलाधिकारी जे. प्रियदर्शिनी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में करीब 20 दिन पहले आया जब सिविल सर्जन रिकॉर्ड का निरीक्षण कर रहे थे। संबंधित दो डेटा ऑपरेटरों को बर्खास्त कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य हिस्सों के रिकॉर्ड की बारीकी से जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यदि इस तरह की और विसंगतियाँ सामने आती हैं तो कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस तरह की चूक महामारी के खिलाफ अभियान को तमाशा बना देगी।

अजीबो-गरीब रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए चर्चित रहे बिहार, जिसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण 1990 के चारा घोटाले के दौरान मवेशियों को स्कूटर पर ले जाते दिखाया गया था, का नाम हाल ही में अभिनेता सनी लियोनी और इमरान हाशमी के नाम कॉलेज के छात्र-छात्राओं और नौकरी के उम्मीदवारों के तौर समाचार में आने के कारण सुर्खियों में था।

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश के इस ताजा मामले, जिसमें मोदी, शाह, गांधी और चौपडा को टीका लगाते हुए दर्शाया गया है, की एक सूची का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कटाक्ष किया, ‘‘हम देख सकते हैं कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग को भ्रष्ट और अक्षम क्यों माना जाता है।’’ यादव ने नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट के परोक्ष संदर्भ में ट्वीट किया जिसने राज्य को विभिन्न मापदंडों पर देश में सबसे नीचे रखा है। हालांकि सत्ता पक्ष द्वारा इसका जोरदार विरोध किया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article