Vaccination For Age 15-18 : 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए, कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज आज

भोपाल। 15 से 18 साल तक के किशोर-किशोरियों को कोरोनारोधी टीका Vaccination For Age 15-18 लगाने की दूसरी डोज भोपाल में शुरु हो रहा है। पहले दिन टीकाकरण के लिए स्कूलों को केंद्र बनाया जाएगा इसके अलावा अस्पतालों या टीकाकरण शिविर में जाकर भी विद्यार्थी टीका लगवा सक ते है । इन्हें पहली डोज लगाने की शुरुआत तीन जनवरी से हुई थी। सभी को कोवैक्सीन लगी थी। चार से छह हफ्ते में दूसरी डोज लगाई जानी है। इस लिहाज से 31 जनवरी को उन लोगों की दूसरी डोज लंबित हो गई है इसकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी है।
Share This
0 Comments