Government Vacancy सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड MPPEB ने पटवारी सहित 3555 पदों और जिला सहकारी बैंकों में 2254 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पटवारी के लिए कुल 2736 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए उम्मीदवार 5 से 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं 24 जनवरी तक फॉर्म में सुधार कराया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दो पालियों में किया जाएगा। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आयु सीमा
पटवारी चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीवारों के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। वहीं सीपीसीटी स्कोर कार्ड, हिंदी टाइपिंग, कंप्यूटर प्रवीणता पास होना चाहिए। यदि सीपीसीटी उत्तीर्ण नहीं हैं तो चयनित होने के बाद परिवीक्षा अवधि में (3 वर्ष) के अंदर परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। ऐसा न होने पर नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।
यह है आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
200 अंकों की परीक्षा
उम्मीदवारों के लिए 200 अंकों परीक्षा देनी होगी। जिसमें 100 अंकों का पेपर सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्नों का होगा। वहीं 100 अंकों के दूसरे पेपर में जनरल नॉलेज व एप्टीट्यूड, जनरल कंप्यूटर नॉलेज, जनरल रीजनिंग एबिलिटी और जनरल मैनेजमेंट के सवाल पूछे जाएंगे।