V D Sharma : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमिश्नर सिस्टम का किया स्वागत, इंदौर-भोपाल में होगा लागू

V D Sharma : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमिश्नर सिस्टम का किया स्वागत, इंदौर-भोपाल में होगा लागूV D Sharma: BJP state president VD Sharma welcomed the commissioner system, it will be implemented in Indore-Bhopal

V D Sharma : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमिश्नर सिस्टम का किया स्वागत, इंदौर-भोपाल में होगा लागू

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश भर में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बीच सरकार ने लॉ एंड आर्डर की लैबोरेटरी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम का नया प्रयोग करने की तैयारी कर ली है। यानी सरकार ने पुलिस को मजिस्ट्रियल पावर देने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक बार फिर घोषणा की है कि भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और धारा 144 लागू करने के लिए कलेक्टर के आदेश का इंतजार नहीं करना होगा। गुंडों को जमानत मिलेगी या नहीं यह पुलिस की कोर्ट में तय होगा। वहीं इस कमिश्नर सिस्टम को लेकर सीएम शिवराज ने बयान भी जारी किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत
राजधानी भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के इस फैसल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वागत भी किया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था-प्रशासन व्यवस्था चाक-चौबंद है। कानून व्यवस्था मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के 2 बड़े शहर इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली सिस्टम करने से बेहतर चल रही कानून व्यवस्था को और ताकत मिलेगी।

कानून व्यवस्था होगी बेहतर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कमिश्नर प्रणाली सिस्टम लागू होने से कानून व्यवस्था बेहतर होगी, जो पहले से ही बेहतर चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी सरकार को बधाई देता हूं। साथ ही भोपाल और इंदौर की जनता को भी बधाई देता हूं कि कमिश्नर सिस्टम से और बेहतर कानून व्यवस्था में ताकत मिलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article