Uttarpradesh Dussehra: भारी बारिश का बरपा बड़ा कहर, रावण का पुतला भीग कर हुआ टेढ़ा

Uttarpradesh Dussehra: भारी बारिश का बरपा बड़ा कहर, रावण का पुतला भीग कर हुआ टेढ़ा

उत्तर प्रदेश। Uttarpradesh Dussehra आज देशभर में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं पर बिगड़ते मौसम के साथ आज बारिश ने अपना असर दिखाया जिसके बाद देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से रावण दहन के कार्यक्रम पर असर पड़ा है।

उत्तरप्रदेश के कई शहरों में जमकर बारिश 

यहां पर राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर दशहरा कार्यक्रम बाधित हुआ। तस्वीरें ऐशबाग रामलीला मैदान से सामने आ रही है जहां पर अचानक हुई बारिश को लेकर ऐशबाग रामलीला मैदान के सचिव आदित्य द्विवेदी ने बताया कि,हम वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। हमारे पास हॉल है अगर बारिश इसी तरह होती रही तो रामलीला का मंचन हॉल में होगा। हम रावण दहन बाहर करेंगे इसके लिए हम रावण का पुतला लौमिनेट करने जा रहे हैं। बारिश होती रहेगी तब भी रावण जलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article