Uttarkashi Avalanche: डोकरानी बामक ग्लेशियर में अचानक आया एवलांच ! घटना में 2 प्रशिक्षकों ने तोड़ा दम

Uttarkashi Avalanche: डोकरानी बामक ग्लेशियर में अचानक आया एवलांच ! घटना में 2 प्रशिक्षकों ने तोड़ा दम

Uttarkashi Avalanche: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर आज मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में अचानक एवलांच आने से बड़ी घटना हो गई जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं अन्य घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

जाने कहां हुई घटना 

आपको बताते चलें कि, यह घटना द्रौपदी का डांडा नाम की जगह पर हुई, जहां आमतौर पर पर्वतारोहियों को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के 28 ट्रेनी गए थे। इनमें दो की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि, यह घटना से पहले 2 अक्टूबर को केदारनाथ मंदिर के करीब एवलांच हुआ था। वहीं, 23 सितंबर को मंदिर से करीब 5 किमी पीछे बने चौराबाड़ी ग्लेशियर में एवलांच आया था। इसका भी वीडियो सामने आया था।

सीएम धामी ने दिए निर्देश

आपको बताते चलें कि, घटना को लेकर CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए सेना की मदद मांगी है। जहां पर SDRF(स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के DIG रिद्धिम अग्रवाल ने निर्देश जारी किए है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article