उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है… टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के गरुड़ चट्टी इलाके के पास एक राफ्ट के अचानक पलट जाने से देहरादून निवासी एक पर्यटक की मौत हो गई… मृतक की पहचान पटेल नगर निवासी सागर नेगी के रूप में हुई है। राफ्टिंग एक्सिडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच शुरू की गई है। वहीं, राफ्ट हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।