Uttarakhand Tourism: इस समय गर्मी का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर कई लोग गर्मियों की छुट्टियां यूंही बिता रहे है जहां यदि आप भी इस वीकेंड कही घूमने का प्लान बना रहे है तो उत्तराखंड की वादियों को चुनिए। उत्तराखंड जहां पर खुद में खास जगह है तो यहां पर कई जगह ऐसी आपको मिलेगी जहां पर आपको एक बार आने के बाद बार-बार आने का मन करेगा।
जानें कैसा उत्तराखंड
आपको बताते चलें कि, उत्तराखंड राज्यों में खूबसूरत राज्यों के तौर पर जाना जाता है वहीं पर यहां पर आपको हरे-भरे पहाड़, देवदार के जंगल, विभिन्न तरह के पशु-पक्षी और अनगिनत मंदिर की झलक दिखती है। उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है. उत्तराखंड में मौजूद कुछ ऑफबीट जगहों को आप दोस्तों, परिवार और पार्टनर के साथ लुत्फ उठाने के लिए जा सकते है। यहां पर आपको काफी शांत और सुखद माहौल मिलता है जिसमें वीकेंड बिताना आसान है।
जानें उत्तराखंड की इन खास जगहों के बारे में
जागेश्वर-
यहां पर हम खूबसूरत जगहों में से एक जागेश्वर की बात करें तो यह एक देवस्थान और पवित्र शहर है। यह भारत में भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां लगभग 124 मंदिर और सैकड़ों मूर्तियां स्थापित हैं। गर्मियों में इस जगह पर वीकेंड बिताना बेहद ही खास होता है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के बीच का माना जाता है। यहां पर आप मृत्युंजय मंदिर’ और भगवान शिव को समर्पित अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकते है।
लैंसडाउन-
यहां पर उत्तराखंड की खास वादियों में बात करें तो, खूबसूरत जगहों में से एक है लैंसडाउन. इसे ब्रिटिश राज के दौरान स्थापित किया गया था. इस हिल स्टेशन को राज्य के टॉप ऑफबीट डेस्टिनेशन में गिना जाता है। यहां पर मौसम सुहाना होने के साथ ही प्राकृतिक दृश्य आपको मनमोहित कर देगा। आप यहां पर ट्रैकिंग, बोटिंग, बर्ड वॉचिंग, कैंपिंग कर सकते हैं।
लोहागढ़-
यहां पर उत्तराखंड के लोहागढ़ जगह की बात की जाए तो, उत्तराखंड का एक खूबसूरत शहर है जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी होने के बाद यहां पर कम लोग ही आते है। हरे-भरे देवदार के जंगलों के लिए फेमस ये शहर वीकेंड मनाने के लिए बेस्ट है. यहां पर आप मायावती/अद्वैत आश्रम, बाणासुर का किला, देवीधुरा मंदिर और पंचेश्वर मंदिर घूम सकते हैं. फरवरी से जून और अक्टूबर से नवंबर में इस जगह पर घूमन सकते है।
बिनसर-
उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों में से एक बिनसर है जहां पर 2400 मीटर की ऊंचाई पर बसी ये जगह वन्यजीव अभयारण्य के बीच स्थित है. बिनसर परिवार के साथ घूमने के लिए भी काफी अच्छी जगह है। यहां पर आपको नंदा देवी, नंदा कोट, केदारनाथ और चौखंभा मिलेगे तो वहीं पर यहां पर आप अप्रैल से जून और अक्टूबर और नवंबर तक आ सकते है।
चौकोरी-
यहां पर उत्तराखंड की खास जगहों में से एक आप चौकोरी को भी ले सकते है जहां पर माऊं के लुभावने शहर से नंदा देवी और पंचचुली चोटियों के अद्भुत नजारे देख सकते हैं. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच का माना जाता है।
मुनस्यारी-
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में से एक मुनस्यारी का नाम आता है। एक बेहतरीन वीकेंड हिल स्टेशन है. सुंदर प्राकृतिक नजारों के के साथ साथ आप यहां विभिन्न प्रकार के पक्षियों और जानवरों को भी देख सकते हैं। नवंबर से जून मुनस्यारी जाने का सही समय माना जाता है।