Uttarakhand Poisonous Liquor Case: चुनाव के दौरान बांटी जा रही थी शराब ! अचानक तबीयत बिगड़ने से 7 लोगों ने तोड़ा दम

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से 7 ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया।

Uttarakhand Poisonous Liquor Case: चुनाव के दौरान बांटी जा रही थी शराब ! अचानक तबीयत बिगड़ने से 7 लोगों ने तोड़ा दम

उत्तराखंड।Uttarakhand Poisonous Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से 7 ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया। खबर से पहले बताया जा रहा है कि, फूलगढ़ और शिवगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान कच्ची शराब बांटी जा रही थी जिसे पीने के बाद ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

वोटरों को लुभाने के लिए अपनाया तरीका

आपको बताते चलें कि, घटना के मुताबिक जिले के पथरी थाना इलाके के फूलपुर गांव में प्रत्याशियों द्वारा ग्रामीण वोटर्स को लुभाने के लिए शराब बांटी जा रही थी। वहीं पर इस जिले में पंचायत चुनाव का माहौल है और उम्मीदवार वोटर्स को लुभाने के लिए प्रत्याशी ए़ड़ी-चोटी का जोर लगा रहे है। यहां पर ग्रामीणों की मौत के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई ।

जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें जहरीली शराब से हुई मौतों की असली वजह पता करने गांव का दौरा कर रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। वही पर खबर में सामने आ रहा है कि,कहा जा रहा है कि जहरीली शराब से लोगों की मौत होने के बाद प्रभावशाली ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार भी करने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस द्वारा रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article