उत्तराखंड:Uttarakhand News: चमोली के जोशीमठ में ज़मीन के धंसने से कई घरों में दरारें आ गई हैं। स्थानीय अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं। एक स्थानीय ने बताया, “दरारों से कई लोग घर खाली करके चले गए हैं।सरकार तत्काल समाधान निकाले। हम घरों के बाहर रहने के लिए मजबूर हैं।”
जानें क्या है खबर
म्युनिसिपल अध्यक्ष शैलेन्द्र पवार ने कहा कि, पिछले साल भी बारिश न होने के बाद भी मकान ज़मीन में समा रहे थे। नगर का करीब 70% हिस्सा इसकी चपेट में है। करीब 574 मकान इससे प्रभावित हुए हैं जिसमें 3,000 लोग निवास करते हैं। हमने सरकार से मांग रखी है और हमारी 1 जनवरी को मुख्यमंत्री से मुलाकात है।