Accident In Chamoli: उत्तराखंड के चमोली में खाई में यात्रियों से भरी मैक्स गाड़ी गिरने की खबर सामने आ रही है। हादसे में मैक्स गाड़ी में सवार कुल 21 लोगों में से 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 घायल हो गए। हादसा उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर शुक्रवार को पल्ला गांव के समीप हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, घटना करीब 3:30 बजे उत्तराखंड के चमोली जिले के पल्ला गांव के समीप हुई। जहां मैक्स गाड़ी चढ़ाई पर आगे नहीं बढ़ पाई और खाई में जा गिरी। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर एक मैक्स गाड़ी जोशीमठ से सवारियों को लेकर किमाणा गांव जा रही थी। करीब 3:30 बजे पल्ला गांव के समीप खड़ी चढ़ाई पर मैक्स आगे नहीं बढ़ पाई। पीछे सरकते देख उस पर सवार किमाणा गांव का जीतपाल सिंह एक अन्य के साथ उतरा और टायर में पत्थर अड़ाने लगा। बताते हैं कि वाहन ओवर लोड होने के कारण पत्थर पार कर गया और तेजी से नीचे आने लगा। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कुछ ही पलों में मैक्स 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
वहीं हादसे की सूचना के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है। बता दें कि हादसे के बाद देर शाम अभी तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके है।, जिनमें 10 पुरूषों के साथ 2 महिला भी शामिल है। जबकि 4 घायल बताए जा रहे है, जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्गम लाया गया है।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
खाई में गिरने के कारण हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घटना के सभी मृतकों के परिजन को सहायता राशि के रूप में दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया है।