Uttarakhand Junior Engineer Exam 2021 Cancelled: अब अगस्त 2023 के अंतिम हफ्ते होगी परीक्षा ! जल्द आएगा नया नोटिफिकेशन

Uttarakhand Junior Engineer Exam 2021 Cancelled: अब अगस्त 2023 के अंतिम हफ्ते होगी परीक्षा ! जल्द आएगा नया नोटिफिकेशन

Uttarakhand Junior Engineer Exam 2021 Cancelled: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 26 नवंबर 2021 को हुई उत्तराखंड संयुक्त राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के परिणाम को रद्द करने का आदेश जारी किया है। परीक्षा अब अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का प्रस्ताव है।

 

 

इंटरव्यू सिस्टम को किया खत्म 

आपको बताते चलें कि, परीक्षा में नया नोटिफिकेशन सामने आया है जिसमें 2023 की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार यानी ऑब्जेक्टिव होगी. नई भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू की व्यवस्था को खत्म कर दिया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 25 नवंबर 2021 को जूनियर इंजीनियर के 776 पदों की वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया था. 26 नवंबर से लेकर 17 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे. सात मई से 10 मई 2022 तक लिखित परीक्षा हुई थी. 31 दिसंबर 2022 को इसका परिणाम घोषित किया गया था। बता दें कि, परीक्षा में 31 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई है।

Image

 

उम्मीदवारों के आयु सीमा में दी छूट

आपको बताते चलें कि, सरकार के आदेश के मुताबिक साल 2021 में हुई परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स जो आयु निर्धारण तिथि तक अधिकतम उम्र सीमा को पार कर चुके हैं, उन्हें उच्चतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम फीस में भी छूट देने का प्रस्ताव है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password