Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली में भीषण हादसा, ग्लेशियर टूटने से 47 मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी

Uttarakhand Chamoli Glacier Burst Rescue Operation Photos Update; उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। बता दें कि माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से कई मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं

Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली में भीषण हादसा, ग्लेशियर टूटने से 47 मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी

Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। बता दें कि माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से कई मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं।

47 मजदूर बर्फ में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस हादसे में कुल 57 मजदूर प्रभावित हुए थे, जिनमें से 10 को बचा लिया गया है। हालांकि, अभी भी 47 मजदूर बर्फ में दबे हुए हैं घटना के बाद NDRF, SDRF, ITBP और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

स्थिति गंभीर, बचाव कार्य तेज

स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मिलकर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मौसम की चुनौतियों के बावजूद, बचाव कार्य को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है और स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 28 फरवरी की देर रात तक भारी बारिश (20 सेमी तक) का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, गंगोत्री में 4 फीट तक बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें-Contract Employees Salary Hike: संविदा कर्मचारियों को बड़ी राहत, मिलेंगी मैटरनिटी लीव, सैलरी भी बढ़ेगी

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी से हालात बिगड़े

जम्मू-कश्मीर में लगातार तीन दिन से बारिश और बर्फबारी जारी है। उधमपुर जिले के मौंगरी इलाके में पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक मां और बेटे की मौत हो गई। कठुआ जिले के राजबाग और निकी तवी इलाके में उझ नदी से 12 लोगों को बचाया गया।

बर्फबारी और लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हो गई हैं। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों पर भारी बर्फबारी हुई है। खराब मौसम के कारण ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और मलबे से तबाही

हिमाचल प्रदेश में भी लगातार तीन दिन से बारिश और बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति, चंबा के पांगी-भरमौर और किन्नौर जिले में सड़कें बंद कर दी गई हैं। राज्य के सभी स्कूलों को 28 फरवरी को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया। बाढ़ की वजह से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के ऋषिकेश में जानकी झूले के पास गंगा का जलस्तर बढ़ा, हरियाणा के लगभग 100 श्रद्धालु फंसे, जवानों ने बाहर निकाला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article