हाइलाइट्स
-
उत्तराखंड में बादल फटे
-
सड़क पर मलबे में वाहन फंसे
-
मलबे से कई रास्ते बंद
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में उत्तरकाशी और चमोली समेत कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। चमोली और उत्तरकाशी में बादल फटने से सड़कों पर मलबा आ गया है जिसमें कार फंस गई हैं। कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं। चमोली के थराली में बादल फटने से मलबे में कार फंस गई। लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
मौसम में अचानक बदलाव
एक ओर जहां देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं उत्तराखंड में इस भारी बारिश और बादल फटने से प्रकृति के बड़े खतरनाक संकेत मिल रहे हैं। ये घटना तपते बैसाख में हुई है जो मौसम में अचानक आए बदलाव को दिखाती है।
राहत कार्य जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं। यातायात और संचार व्यवस्था प्रभावित हुई है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं और राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।
क्या होता है बादल फटना ?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगर किसी जगह पर एक घंटे के दौरान 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होती है तो उसे बादल फटना कहते हैं। एक जगह पर एक साथ अचानक बहुत बारिश हो जाना बादल फटना कहलाता है। पहाड़ों में बादल फटने की घटनाएं ज्यादा होती हैं।
कब फटते हैं बादल ?
जब काफी नमी वाले बादल एक जगह रुक जाते हैं, तब बादल फटने की घटना होती है। पानी की बूंदे आपस में मिल जाती हैं और बादल का घनत्व बढ़ जाता है। इसके बाद भारी बारिश शुरू हो जाती है। पहाड़ों की ऊंचाई बादलों को आगे नहीं बढ़ने देती है, इसलिए पहाड़ों में बादल ज्यादा फटते हैं।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ पर लगाई रोक, 10% लगेगा, चीन का टैरिफ बढ़ाया
US Reciprocal Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी है। ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि कोई भी देश जो अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए और काफी ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने अपना फैसला होल्ड करने के पीछे देशों के साथ बातचीत का हवाला दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…