Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर (मिनी बस) अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। बस में 23 यात्री सवार थे, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बस में सवार श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पूरी करके ऋषिकेश लौट रहे थे।
जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने एक्स पर लिखा- रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।
स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस (Uttarakhand Police) और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू जारी है। स्थानीय लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं।
घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेज जा रहा है।
खाई से गिरती हुई अलकनंदा में पहुंची
SP डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि रुद्र प्रयाग में रैंतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर हाईवे से खाई में गिर गई।
स्थानीय लोग, SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
यहां बता दें मिनी बस खाई में से गिरती हुई अलकनंदा नदी में पहुंच गई।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में MPL-सिंधिया कप: जय शाह और CM मोहन यादव आज करेंगे क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन, लीग का आगाज भी शाम को
लोगों केा बचाने गए एक मजदूर की भी मौत
जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इनके तीन मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे गए।
इनमें से दो तो वापस आ गए, लेकिन 1 की जान चली गई। जहां मिनी बस गिरी वह जगह 300 फीट गहरी बताई जा रही।