Uttarakhand Bus Accident: डबल डेकर बस के पलटने से हुआ हादसा, 15 लोग घायल

नयी टिहरी।Uttarakhand Bus Accident: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को डबल डेकर बस के पलट जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जानें क्या है पूरी घटना
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से आ रही इस बस में दुर्घटना के समय 65 यात्री सवार थे। मुनि की रेती थाने के प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अग्रसंडा के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को एम्स, ऋषिकेश और एक अन्य सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बस का चालक वाहन खड़ा करने जा रहा था तभी उसका ब्रेक फेल हो गया।
Share This
0 Comments