Uttarakhand Big Incident: खाई में गिरने से युवती की गई जान, सामने आई ये वजह

नयी टिहरी। Uttarakhand Big Incident उत्तराखंड के ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर मोबाइल से सेल्फी लेते हुए खाई में गिरने से उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जानें कैसे हुआ हादसा
एसडीआरएफ प्रभारी (ढलवाला) कविंद्र सजवान ने बताया, युवती की पहचान मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी प्रियंका के तौर पर की गयी है। महिला मंगलवार को अपनी कार से केदारनाथ में दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहीं थीं। रात के करीब आठ बजे प्रियंका कौड़ियाला इलाके के पास सेल्फी लेने के लिए रुकीं और खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण शव का पता बुधवार को लगाया जा सका।
Share This
0 Comments