UTTARAKHAND: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, करीब 45 से 50 लोगों को ले जा रही बस पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर 500 मिटर गहरे खाई में गिर गई। जिसमें कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं उनमें से 9 घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी यह बस लालढांग से काड़ा तल्ला जा रही थी। तभी बीच रास्ते में बीरोखाल के सीमडी बैंड के पास बस अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त 45 से 50 लोग बस में सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है।
Pauri Garwhal bus accident | The rescue team is facing difficulty in descending to the site of the accident. Casualties in the bus accident could be huge. Exact number of casualties will be ascertained only when rescue team reached there & rescue operation begins: DGP Ashok Kumar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2022
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंच गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘दुर्घटनास्थल पर राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी मदद कर रहे है।’