UP Weather Update: यूपी के इन शहरों में अगले दो दिन ओलावृष्टि के आसार, जानें अपने शहर का हाल

up weather update. 5 jan. 2026

Uttar Pradesh Weathe UP ka Mausam: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यूपी में बारिश की बूंदें बरस गई हैं। शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ गाजियाबाद, नोएडा सहित प्रदेश के कई शहरों में शुरू हुई बारिश लगातार जारी रही। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते वेस्ट यूपी में 22 जनवरी की रात से शुरू हुआ बारिश का दौर 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएगा। हालांकि, 24 जनवरी को बारिश में कमी आएगी और 25 जनवरी को मौसम साफ हो जाएगा। पढ़िए, यूपी में आज, कल और 26 जनवरी के मौसम से जुड़े लाइव अपडेट।

आईएमडी के अनुसार अनुसार, शनिवार को यूपी के लखनऊ समेत पूर्वी एवं पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका है। अगले दो दिनों में न्यूनतम पारा तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसका असर राजधानी लखनऊ में भी दिख सकता है। पश्चिमी तराई और उत्तराखंड से लगे करीब 15 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। 

उत्तर प्रदेश में 27 जनवरी से एक और पश्चमी विक्षोभ के असर से बारिश के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। इसके असर से पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। आज शनिवार 24 जनवरी को पश्चिमी यूपी में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। 

दो डिग्री तक गिरेगा पारा 

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के मध्यांचल में बादलों की वजह से दिन के पारा एक-दो डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों में शामिल सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं में शनिवार और रविवार को ओलावृष्टि हो सकती है। 

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला रुख: दिन में बढ़ती गर्मी और रात में राहत की उम्मीद, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ने का अनुमान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article