UP Housing Board Scheme: खरीदना चाहते हैं सरकारी मकान, हाउसिंग बोर्ड लाया सुनहरा मौका, 1BHK से 4BHK फ्लैट्स पर मिल रही भारी छूट

UP Housing Board Scheme: उत्तर प्रदेश में पहले आओ पहले पाओ योजना के आधार पर फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं. यह योजना यूपी आवास एवं विकास परिषद की तरफ से चलाई जा रही है. बता दें कि इस योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है.

up

UP Housing Board Scheme: उत्तर प्रदेश में पहले आओ पहले पाओ योजना के आधार पर फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं. यह योजना यूपी आवास एवं विकास परिषद की तरफ से चलाई जा रही है. बता दें कि इस योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है. 

इस योजना के तहत आपको लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ में 1 बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके और 4 बीएचके फ्लैट दिए जा रहे हैं. वहीं सशस्त्र व अर्धसैनिक बलों के लिए इस योजना पर विशेष छूट दी गई है. अगर आप 60 दिन में पूर्ण भुगतान करते हैं तो 20 परसेंट की छूट मिलेगी. वहीं, अगर आप 61 से 90 दिनों में भुगतान करते हैं तो 15 परसेंट की छूट मिलेगी और 91 से 120 दिनों में भुगतान करने पर 10 परसेंट की छूट मिलेगी. 

इस योजना में मिलेंगी ये सुविधाएं

1. सामान्य आवेदकों को 50 परसेंट भुगतान पर कब्जा प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी. 

2. सेवारत, सेवानिवृत सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों एवं भूतपूर्व व वर्तमान सैनिकों को 25 परसेंट भुगतान पर कब्जा मिलेगा. 

3. किश्त क्रय पद्धति पर आसान किश्तों में भुगतान की सुविधा उपलब्ध है. 

4. सशस्त्र व अर्धसैनिक बलों के सेवारत एवं सेवानिवृत कार्मिकों को फ्लैट बुकिंग पर 20 परसेंट की छूट उपलब्ध है. 

5. सामान्य आवेदकों को 60 दिन में फ्लैट के कुल मूल्य का एकमुश्त पूर्ण भुगतान करने पर 15 परसेंट की छूट मिलेगी. 

6. सामन्य आवेदकों को 61 से 90 दिन में फ्लैट के कुल मूल्य का एकमुश्त पूर्ण भुगतान करने पर 10 परसेंट की छूट मिलेगी. 

7. ये रेडी टू मूव इन फ्लैट्स हैं. 

8. चाहे आप नया घर ढूंढ रहे हों या एक मूल्यवान निवेश, यूपी आवास एवं विकास परिषद (यूपीएवीपी) पूरे यूपी में किफायती आवास विकल्प प्रदान करता है. इस योजना में 1BHK, 2BHK, 3BHK, 4BHK फ्लैट मिल रहे हैं.

9. यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक पारदर्शी, उपयोगकर्ता के अनुकूल और सरल प्रक्रिया सुनिश्चित करता है, जिससे आवेदक निम्न कार्य कर सकते हैं. वास्तविक समय में उपलब्ध लिस्टिंग ब्राउज़ करें, पूछताछ करें या अपनी रुचि दर्ज करें, ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से फ्लैट खरीदें. सफल आवेदकों को यूपीएवीपी से एक आधिकारिक आवंटन पत्र प्राप्त होता है , जिसके बाद भुगतान और रजिस्ट्री प्रक्रिया होती है, जिससे घर का मालिक बनना पहले से कहीं अधिक आसान, तेज और सुलभ हो जाता है. 

10. इसमें न्यूनतम पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके, उपलब्धता के अनुसार सबसे पहले आवेदन करने वाले व्यक्तियों को आवंटन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाती है, जिससे सभी के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समान अवसर सुनिश्चित होता है. अधिक जानकारी के लिए आप इस https://upavp.in/ वेबसाइट पर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Weather Update: UP में 2.1 डिग्री सेल्सियस के साथ मुजफ्फपुर सबसे ठंडा, मेरठ, संभल सहित 11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, 18-19 जनवरी को कहां हो सकती है बारिश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article