UP ​में नया बिजली कनेक्शन लेना सस्ता: सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए लगेंगे इतने रुपए

उत्तर प्रदेश में बिजली का नया कनेक्शन लेना अब पहले से ज्यादा सस्ता और आसान होने वाला है। आपको बता दें आम जनता को बड़ी राहत देते हुए बिजली नियामक आयोग ने सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए नई दरें लागू कर दी हैं। इसमें 3216 से लेकर 7242 तक कटौती की गई है। 

UP Electircity Connection New Rate

UP Electric Meter Connection: उत्तर प्रदेश में बिजली का नया कनेक्शन लेना अब पहले से ज्यादा सस्ता और आसान होने वाला है। आपको बता दें आम जनता को बड़ी राहत देते हुए बिजली नियामक आयोग ने सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए नई दरें लागू कर दी हैं। इसमें 3216 से लेकर 7242 तक कटौती की गई है। 

सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर इतना सस्ता हुआ 

आपको बता दें अब सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए पहले जहां 6016 रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब सिर्फ 2800 रुपये देने होंगे। इसी तरह थ्री फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत 11342 रुपये से घटकर 4100 रुपये कर दी गई है।

नए कनेक्शन पर बड़ी राहत 

सबसे बड़ी राहत यह है कि अब नया कनेक्शन लेने के लिए इस्टीमेट (अनुमान) बनवाने की झंझट खत्म कर दी गई है। इससे कनेक्शन जल्दी मिलेगा और मनमानी वसूली की शिकायतें भी कम होंगी।

यह नई व्यवस्था बुधवार को विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नई कॉस्ट डाटा बुक में दी गई है। आयोग के सचिव सुमित अग्रवाल ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन को निर्देश दिए गए हैं कि 12 जनवरी 2026 तक सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव कर लिए जाएं, ताकि नई दरों के हिसाब से ही शुल्क लिया जाए।

अब तक कनेक्शन लेते समय इंजीनियर इस्टीमेट बनाते थे, जिसमें ज्यादा रकम दिखाकर बाद में लेन-देन की शिकायतें मिलती थीं। अब 300 मीटर तक दूरी और 150 किलोवाट तक लोड (निजी नलकूप को छोड़कर) के लिए फिक्स चार्ज तय कर दिया गया है।

उदाहरण से समझिए 

अगर कोई 2 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन 100 मीटर दूरी तक लेना चाहता है तो उसे सिर्फ 5500 रुपये देने होंगे।

वहीं 300 मीटर दूरी के लिए 7555 रुपये जमा करने होंगे।

पहले खंभा, ट्रांसफार्मर और अन्य खर्चों के नाम पर 10 से 20 हजार रुपये तक वसूले जाते थे। पहले तो 40 मीटर से ज्यादा दूरी पर इस्टीमेट जरूरी होता था, अब ऐसा नहीं है।

गरीब और बीपीएल उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत दी गई है। उन्हें मीटर की कीमत किश्तों में चुकाने की सुविधा मिलेगी। किसानों को भी अब 3 फेज 16 केवीए या सिंगल फेज 10 केवीए ट्रांसफार्मर से बिजली लेने का विकल्प दिया गया है।

पहले मीटर लगवाने वालों के लिए भी राहत

नियामक आयोग ने साफ किया है कि जिन उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के लिए ज्यादा पैसा वसूला गया है, उसकी वापसी या समायोजन के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। यानी जिन्होंने 6016 रुपये देकर मीटर लगवाया है, उन्हें राहत मिलने की संभावना है।

क्या है कॉस्ट डाटा बुक

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की नई कॉस्ट डाटा बुक 2025 अगले दो साल तक लागू रहेगी। इसमें बिजली कनेक्शन से जुड़े सभी शुल्क जैसे

  • प्रोसेसिंग फीस
  • सुरक्षा जमा
  • सप्लाई चार्ज
  • सामग्री लागत

स्मार्ट मीटर की कीमत

तय की गई है। इससे पहले यह बुक 8 जुलाई 2019 को जारी हुई थी।

गरीब उपभोक्ताओं के लिए खास इंतजाम

बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 मीटर तक सिर्फ 500 रुपये अग्रिम देने होंगे।

बाकी रकम 12 महीने तक 45 रुपये की मासिक किस्तों में बिल के साथ दी जा सकेगी।

प्रोसेसिंग फीस और सुरक्षा जमा पूरी तरह खत्म कर दी गई है।

सिंगल फेज मीटर के लिए 2800 रुपये दो हिस्सों में जमा किए जा सकेंगे।

आवेदन के समय 1000 रुपये

बाकी रकम 24 महीने तक 84 रुपये प्रति माह

जो चाहें, वे पूरा भुगतान एक साथ भी कर सकते हैं, जिससे ब्याज का झंझट नहीं रहेगा।

कुल मिलाकर, अब बिजली का नया कनेक्शन लेना सस्ता, आसान और पारदर्शी हो गया है, जिससे आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 2026 में कैसी हो लाइफस्टाइल: फिट रहने के लिए अभी तैयार करें अपनी हेल्थ और फिटनेस की स्मार्ट प्लानिंग!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article