UP DL Process Change:  यूपी में 1 दिसंबर से DL बनवाने के नियम बदलेंगे, नई एजेंसी संभालेगी कमान, टेस्टिंग शुरू

उत्तर प्रदेश में 1 दिसंबर 2025 से DL बनवानें की प्रक्रिया बदलने वाली है। ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कामकाज अब नई एजेंसी को मिल गई है। 1 दिसंबर से DL बनवाने का काम कंपनी के नए कर्मचारी काम करेंगे। हालांकि उससे पहले काम की टेस्टिंग की जाएगी।  

up-driving-licence-process-change-new-agency-from-1-december hindi news zxc

UP DL Process Change: उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने की प्रक्रिया एक दिसंबर से बदलने जा रही है। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी कार्यों की जिम्मेदारी अब नई निजी एजेंसियों को सौंप दी है। पहले यह कार्य स्मार्ट चिप कंपनी के पास था, जिसके करीब 300 कर्मचारी इस काम में लगे थे। नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही प्रदेशभर में डीएल सेवाओं के संचालन का ढांचा बदलने जा रहा है। UP Driving Licence Latest News

आधार कार्ड में पिता के नाम की अनिवार्यता से प्रभावित हो रही थी DL प्रक्रिया

बीते दिनों आधार कार्ड में पिता के नाम की अनिवार्यता के चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी। कई आवेदकों को इसके कारण तकनीकी बाधाओं का सामना करना पड़ा। अब नई व्यवस्था से उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी।

नई एजेंसी के हाथ में कमान, तीन कंपनियों को बांटी गई जिम्मेदारी

परिवहन विभाग ने यूपी में DL सेवा संचालन की जिम्मेदारी तीन एजेंसियों को सौंपी है।

लखनऊ में सिल्वर टच कंपनी कार्य संभालेगी

फोकाम नेट

रोजमार्टा

इन दोनों कंपनियों को अन्य जिलों का कार्यभार दिया गया है। इन एजेंसियों ने हार्डवेयर इंस्टॉलेशन और सिस्टम सेटअप का काम पूरा कर लिया है।   

ये भी पढ़ें -   कफ सिरप तस्करी मामले में शुभम के पिता भोला जायसवाल हिरासत में, विदेश भागने की फिराक में था 

up-driving-licence-process-change-new-agency-from-1-december hindi news zxc  (1)

पिछले हफ्ते 3–4 दिन बंद रहा DL अप्रूवल, अब खत्म होगी परेशानी 

नए सिस्टम के हार्डवेयर इंस्टॉलेशन के चलते पिछले हफ्ते डीएल अप्रूवल प्रक्रिया 3–4 दिनों के लिए बंद रही। इससे हजारों आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हालांकि, विभाग का कहना है कि सोमवार से नई एजेंसी के कर्मचारी पूरी क्षमता से काम शुरू कर देंगे, जिससे यह समस्या खत्म हो जाएगी।   New DL Agency UP

ये भी पढ़ें  - Rule Change From 1st December: 1 दिसंबर से लागू होंगे ये 6 बड़े बदलाव, गैस सिलेंडर से लेकर पेंशन, टैक्स के बदले नियम  

सोमवार से टेस्टिंग, नए कर्मचारी संभालेंगे काम

नई एजेंसी के कर्मचारी सोमवार से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी कार्य शुरू करेंगे। इसके साथ ही सिस्टम की टेस्टिंग प्रक्रिया भी चलेगी। उम्मीद है कि नए सिस्टम के शुरू होते ही DL बनवाने की प्रक्रिया तेज और सुचारू हो जाएगी।  Driving Licence New Rules UP

ये खबर भी पढ़ें- Tata Sierra Vs Maruti Victoris: फीचर्स, इंजन, कीमत और साइज़ में कौन बेहतर? पढ़ें पूरा कंपैरिजन

कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर

नई व्यवस्था के चलते एजेंसी के अंतर्गत काम करने वाले कई कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है।

लखनऊ RTO में आसपास जिलों के कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है

वहीं लखनऊ में कार्यरत कर्मचारियों को अब दूसरे जिलों में भेजा जाएगा

ये कर्मचारी लगभग एक दशक से अपने-अपने जिलों में कार्यरत थे, इसलिए स्थानांतरण एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। 

_moradabad-blo-teacher-suicide-sir-work-pressure-up-hindi news zxc

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में SIR (Systematic Investment Registration) के काम के दबाव से तंग आकर एक BLO ने आत्महत्या कर ली। भगतपुर टांडा क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह (46) का शव रविवार सुबह... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article