UP Bus Driver Recruitment 2025: 1 दिसंबर से यूपी परिवहन निगम में संविदा बस चालक की भर्ती शुरू, जानें क्या रहेगी सैलरी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 1 दिसंबर से संविदा बस चालकों की भर्ती शुरू करने जा रहा है। इस भर्ती में कुल 120 पदों पर बस संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए लखनऊ के कमता बस अड्डे पर दो दिवसीय  रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

UP bus driver samvida recruitment 2025 kamta bus adda lucknow hindi news zxc

UP Bus Driver Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा बस चालकों (Bus Driver in UP) की भर्ती एक दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए लखनऊ के कमता बस अड्डे पर दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। रोडवेज द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस भर्ती में कुल 120 संविदा चालकों के पद भरे जाएंगे।

एक और दो दिसंबर को होगी भर्ती प्रक्रिया

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आर. के. त्रिपाठी ने बताया कि UP Roadways Contract Driver Recruitment एक और दो दिसंबर को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रोजगार मेले में पहुंचना होगा। चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद में BLO टीचर नें काम के दबाव में किया सुसाइड, लिखा- मैं जीना चाहता हूं, काम नहीं कर पा रहा'

न्यूनतम योग्यता और आवश्यक दस्तावेज

संविदा चालकों के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव से जुड़े कुछ मानक तय किए गए हैं।

योग्यता (Eligibility for UP Bus Driver Job):

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: कक्षा 6 पास

न्यूनतम आयुसीमा: 23 वर्ष 6 माह

वैध हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस (Heavy Vehicle Driving Licence)

कम से कम दो साल का ड्राइविंग अनुभव

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):

दो पासपोर्ट साइज फोटो

शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र

ड्राइविंग लाइसेंस

आधार कार्ड

पैन कार्ड की छायाप्रति 

ये भी पढ़ें -   कफ सिरप तस्करी मामले में शुभम के पिता भोला जायसवाल हिरासत में, विदेश भागने की फिराक में था

वेतन और पारिश्रमिक: कितना मिलेगा भुगतान?

परिवहन निगम द्वारा बताया गया कि संविदा चालकों को प्रति किमी 2.06 रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। यह भुगतान मॉडल UP Contract Driver Salary के तहत निर्धारित किया गया है।

ड्यूटी के दौरान मिलने वाले सुरक्षा लाभ (Benefits & Insurance Cover):

रोडवेज संविदा चालकों को कार्य अवधि के दौरान सुरक्षा लाभ भी प्रदान करेगा। इनमें शामिल हैं:

दुर्घटना में मृत्यु होने पर: ₹7.5 लाख का मुआवजा

सामान्य चोट लगने पर: ₹10,000

गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार हेतु: ₹25,000

यह प्रावधान UP Roadways Driver Safety Benefits के अंतर्गत लागू होंगे। 

ये भी पढ़ें -  Moradabad Road Accident: मुरादाबाद में सड़क हादसा,  रोडवेज बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 की मौत, 6 घायल

चयन प्रक्रिया: दो चरणों में होगी भर्ती

UP Driver Recruitment Process दो स्तरों पर आधारित होगी।

पहला टेस्ट रोजगार मेले में आयोजित होगा

पहले टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए कानपुर स्थित प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान, एलेन फॉरेस्ट भेजा जाएगा

यहां अभ्यर्थियों की अंतिम योग्यता और कौशल की जांच की जाएगी।   UP Roadways Driver Recruitment 

up-driving-licence-process-change-new-agency-from-1-december hindi news zxc

उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने की प्रक्रिया एक दिसंबर से बदलने जा रही है। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी कार्यों की जिम्मेदारी अब नई निजी एजेंसियों को सौंप दी है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article