बिजनौर में कुत्ते की भक्ति: 3 दिनों से हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बिजनौर में हनुमान भक्त कुत्ता देखने को मिल रहा है। एक कुत्ता लगातार 3 दिनों से हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है। उसे देखने केलिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

Bijnor dog video viral Hanuman ji parikrama hindi news

Bijnor dog video viral Hanuman ji parikrama: बिजनौर के नगीना क्षेत्र के नंदपुर गांव में एक कुत्ता तीन दिनों से बजरंगबली की मूर्ति की लगातार परिक्रमा कर रहा है। इस अद्भुत घटना को देखने के लिए भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

3 दिन से परिक्रमा कर रहा कुत्ता

एक कुत्ता 3 दिन से बिना थके, बिना रुके बजरंगबली की मूर्ति का परिक्रमा कर रहा है। एक कुत्ते को ऐसा करते देखकर मौके पर मजमा लग गया है। दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं और पूजा-पाठ शुरू हो गया है। इस घटना को लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही है। कोई कह रहा कि भैरवनाथ बजरंग बली की परिक्रमा कर रहे तो कोई अन्य कहानी बता रहा है।

dog parikrama
हनुमान जी की परिक्रमा करता कुत्ता

नंदपुर गांव में बने हनुमान मंदिर में परिक्रमा

नगीना तहसील क्षेत्र के नंदपुर गांव में बने हनुमान मंदिर का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की सुबह करीब चार बजे एक कुत्ता मंदिर में घुस आया और देखते ही देखते बजरंगबली की मूर्ति की परिक्रमा करने लगा। पहले तो पुजारी आदि ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते को परिक्रमा करते देखकर उनके पांव थम गए। उसी समय से यह कुत्ता बिना थके बिना रुके लगातार परिक्रमा कर रहा है। 

सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा 

देखते ही देखते यह खबर मंदिर से निकलकर पूरे गांव में और गांव से निकलकर आसपास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। रही सही कसर सोशल मीडिया ने पूरी कर दी। इस घटना की खबर, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं। यही वीडियो और तस्वीरें देखकर लोग दूर-दूर से देखने के लिए भी आ रहे हैं। कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए लोगों ने पॉलिथीन की शीट लगा दी है।

ये खबर भी पढ़ें:संभल हिंसा: ASP अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश, युवक को गोली मारने का आरोप

घटना को चमत्कार बता रहे लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक कुत्ता न तो भौंक रहा है और न ही रुक रहा है। वो लगातार परिक्रमा कर रहा है। इसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं। इसे चमत्कार बता रहे हैं. इसे देखने के लिए इस मंदिर की ओर आने वाले सभी रास्तों में लोगों की कतारें लग गई हैं। लोग हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़े चले आ रहे हैं। इससे व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। हालात को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article