UP Weather Update: नए साल के दूसरे दिन छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 100 मीटर तक गिरी, बाराबंकी रहा सबसे ठंडा

UP Weather Update: नए साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में सुबह की धूप से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। वहीं दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार 2 जनवरी की सुबह मौसम ने फिर करवट ले ली। शहर में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।

new poster 1 (74)

UP Weather Update: नए साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में सुबह की धूप से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। वहीं दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार 2 जनवरी की सुबह मौसम ने फिर करवट ले ली। शहर में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह 7 बजे तक दृश्यता घटकर सिर्फ 100 मीटर रह गई। मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप निकल सकती है, लेकिन अगले 48 घंटों में गलन और तेज होने की संभावना है। 

बीती रात न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो औसत से 0.9 डिग्री अधिक रहा। हवा में नमी का स्तर औसतन 87 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले सात दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। 

कोहरे का असर: कई ट्रेनें घंटों लेट

घने कोहरे की वजह से रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लखनऊ से आने-जाने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें अपने तय समय से काफी देरी से पहुंचीं। गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घंटे 50 मिनट, तेजस एक्सप्रेस 8 घंटे 55 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटा 48 मिनट, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी 6 घंटे 10 मिनट, कोटा-पटना एक्सप्रेस 7 घंटे 44 मिनट, मरुधर एक्सप्रेस 3 घंटे 54 मिनट, कैफियात एक्सप्रेस 6 घंटे 37 मिनट, वैशाली एक्सप्रेस 5 घंटे 50 मिनट और फरक्का एक्सप्रेस 7 घंटे 7 मिनट की देरी से चली।

बाराबंकी सबसे ठंडा

weather
UP Weather update

पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगरा और अलीगढ़ में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार से अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे का प्रभाव कुछ कम हो सकता है। गुरुवार को बाराबंकी प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गोरखपुर में 4.4 डिग्री और हरदोई में 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिलहाल तापमान में गिरावट थमेगी और अगले तीन दिनों में दिन व रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।

इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया

इन जिलों में कोहरे की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व आसपास के इलाके।

ये भी पढ़ें : नए साल में मौसम का यू-टर्न: घने कोहरे के बाद अब बारिश का अलर्ट, एमपी में और बढ़ेगी ठिठुरन, जानें अपने जिले का हाल 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article