यूपी सरकार का बड़ा फैसला: डिप्लोमा फार्मेसी की पूरी प्रक्रिया बदली, जानें कैसे करें आवेदन

यूपी में डिप्लोमा फार्मेसी संस्थानों के लिए नई संबद्धता प्रक्रिया लागू हुई है। सत्र 2026-27 से नई संस्था खोलने, कोर्स शुरू करने, सीटें बदलने या संस्था बंद करने के सभी आवेदन यू-राइज पोर्टल से होंगे। अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई है।

up-diploma-pharmacy-affiliation-urise-portal-2026 hindi news zxc (1)

UP Diploma Pharmacy Affiliation: उत्तर प्रदेश सरकार ने डिप्लोमा फार्मेसी (Diploma Pharmacy) से जुड़ी संस्थाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सत्र 2026-27 से फार्मेसी संस्थानों की संबद्धता (affiliation) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन करने का फैसला लिया है।  ये आवेदन केवल यू-राइज पोर्टल (URISE Portal) के इस्तेमाल से ही किया जा सकेगा। 

यू-राइज पोर्टल से होगी पूरी प्रक्रिया

प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (Board of Technical Education Uttar Pradesh) ने डिप्लोमा फार्मेसी संस्थानों की संबद्धता  (affiliation) प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब नई संस्था खोलने, नया कोर्स (course) शुरू करने, प्रवेश क्षमता (intake capacity) बढ़ाने या घटाने और संस्था बंद करने से जुड़े सभी आवेदन यू-राइज पोर्टल पर ही किए जाएंगे। 

30 अप्रैल आखिरी तारीख

परिषद ने बताया कि जो नई डिप्लोमा फार्मेसी संस्थाएं आवेदन करना चाहती है और साथ ही पहले से चली आ रही संस्थाएं 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं। 30 अप्रैल के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह फैसला प्राविधिक शिक्षा विभाग के आदेश (government order) के तहत लिया गया है।

नई संस्था के लिए पंजीकरण जरूरी

जो लोग नई डिप्लोमा फार्मेसी संस्था खोलना चाहते हैं, उन्हें यू-राइज पोर्टल पर दिए गए लिंक https://urise.up.gov.in/affiliation/nocregistration  के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करते समय जरूरी जानकारी भरना और जरूरी दस्तावेज (documents) अपलोड करना अनिवार्य होगा।



खबर अपडेट हो रही है.... 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article