यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले: जो लोग दंगाइयों के हमपरस्त, उनके सामने नाक रगड़ते थे, वे नाराज और बेचैन हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए गोरखपुर में पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी को दंगा मुक्त किया तो दंगाइयों के हमदर्द परेशान हो गए।

CM Yogi Gorakhpur visit speech up controversy hindi news

CM Yogi Gorakhpur Visit: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ओवर ब्रिज और फ्लाईओवर जैसे प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण शिलान्यास किया। सीएम योगी ने संबोधन में बिना नाम लिए पिछली सरकारों पर हमला बोला। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये कहा

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि जो लोग दंगाइयों के हमपरस्त थे और उनके सामने नाक रगड़ते थे। आज जब दंगाई अपने बिल के अंदर घुस चुका है, वह घुसना नहीं चाहता था। उसको जबरदस्ती नाक रकड़वाकर बिल में घुसाया गया। यूपी को दंगा मुक्त करने का काम किया तो उसके सभी हमदर्द परेशान हो गए हैं। इससे उन सबकी आजीविका पर इसका बुरा असर पड़ा है।

'उत्तर प्रदेश अब उपद्रव प्रदेश नहीं उत्सव प्रदेश'

सीएम योगी ने कहा कि जब भी विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, तो ये परिवारवादी और जातिवादी ताकतें फिर से सिर उठाकर अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास करेंगी। लेकिन अब कोई उपद्रव नहीं कर सकता। उत्तर प्रदेश अब उपद्रव प्रदेश नहीं उत्सव प्रदेश है।

ये खबर भी पढ़ें:अब डिप्टी कमिश्नर ने दिया इस्तीफा: सीएम योगी पर शंकराचार्य की टिप्पणी के आहत अधिकारी, बोले– योगी मेरे बॉस हैं

सीएम योगी ने याद दिलाया 2017 का उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में क्या था ? फिर खुद सवाल का जवाब दिया कि भय, आतंक, उपद्रव, अराजकता, बीमारी, दंगे थे। तब न बेटी सुरक्षित थी और न ही व्यापारी। CM योगी ने कहा कि ये वो लोग थे जो जाति की राजनीति करते हैं और जाति के नाम पर अपने परिवार की बात करते हैं।  ये लोग जाति के नाम पर प्रदेश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ करते थे। ये वही लोग हैं जिन्होंने आप सबके सामने प्रदेशवासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। उत्तर प्रदेश अपनी पहचान के लिए मोहताज हो गया था। नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री सस्पेंड: UP सरकार का एक्शन, 26 जनवरी को इस्तीफे के बाद DM पर लगाए थे बंधक बनाने के आरोप, अब विभागीय जांच होगी

'अब समस्या नहीं, समाधान की बात'

सीएम योगी बोले कि आज मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में समस्या नहीं समाधान की बात होती है। अब माफिया मच्छर और इंसेफेलाइटिस नहीं बल्कि गोरखपुर की वर्ल्ड क्लास सड़कें, एम्स, फर्टिलाइजर, मेडिकल कॉलेज, आयुष विश्वविद्यालय और निवेश, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लिंक एक्सप्रेसवे आज गोरखपुर की पहचान बन गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article