गोरखपुर में इंस्टाग्राम स्टेटस बना 11वीं के छात्र की मौत की वजह, कॉलेज कैंपस में घुसकर गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव

गोरखपुर में इंस्टाग्राम स्टेटस को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। 11वीं के छात्र सुधीर भारती की कॉलेज परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि जिन लड़कों को उसने स्टेटस में धमकी दी थी।

gorakhpur muder case

gorakhpur muder case

Gorakhpur Student Murder:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोशल मीडिया पर डाले गए एक इंस्टाग्राम स्टेटस ने 11वीं के छात्र की जान ले ली। पिपराइच थाना क्षेत्र के गढ़वा वार्ड निवासी सुधीर भारती ने 26 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस लगाया था, जिसमें उसने कुछ युवकों को खुली चुनौती दी थी। इसी स्टेटस को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि कुछ ही घंटों में मामला हत्या तक पहुंच गया।

कॉलेज कैंपस में घुसकर मारी गोली

घटना कोआपरेटिव इंटर कॉलेज के कैंपस की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लंच के समय सुधीर कॉलेज ग्राउंड में एक परिचित को बाइक चलाना सिखा रहा था। तभी एक बाइक से चार युवक वहां पहुंचे। पहले गोली चलाई गई, लेकिन निशाना चूक गया। इसके बाद दो आरोपियों ने सुधीर के हाथ पकड़ लिए और तीसरे ने उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही सुधीर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। Gorakhpur Student Murder Case:

यह भी पढ़ें: यूपी में SIR से 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बीजेपी को हर सीट पर 61 हजार वोट का नुकसान

गांव में हंगामा और आक्रोश

घटना के बाद कॉलेज और गांव में अफरा-तफरी मच गई। छात्रों ने सुधीर को कंधे पर उठाकर घर पहुंचाया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुस्साए परिजन और ग्रामीण शव को लेकर मुख्य आरोपी के घर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आरोपी की मां के साथ भी मारपीट की गई, जिसे पुलिस ने मुश्किल से बचाया। करीब ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा। हालात बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस फोर्स और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें: 1 जनवरी से बदलेगा ट्रेनों का टाइम: नए साल पर प्रयागराज मंडल की संगम-कालिंदी समेत 19 प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव, देखें लिस्ट

FIR और पुलिस की कार्रवाई

सुधीर के पिता राजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। FIR में एक 17 वर्षीय नाबालिग मुख्य आरोपी समेत विनय, रोशन और ऋषभ को नामजद किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के परिवारों से पूछताछ की है और एहतियातन उनके घरों पर ताले लगवाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि गांव में पहले भी लड़कों के गुटों के बीच दबदबा कायम करने को लेकर विवाद होते रहे हैं। इस बार सोशल मीडिया पर चल रही तनातनी ने हिंसक रूप ले लिया।

ये भी पढ़ें - गोरखपुर: इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, घटना पर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश, इलाकें में पुलिस फोर्स तैनात

‘भोला’ नाम से थी इंस्टाग्राम पहचान

सुधीर अपने दोस्तों के बीच ‘भोला’ नाम से जाना जाता था। उसने इसी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी और रोजाना 4-5 रील अपलोड करता था। परिजन का कहना है कि सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता और विवाद ही उसके लिए जानलेवा साबित हुए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article