
Ayothdya Ram Mandir Pran Pratishtha 2nd Anniversary Live Updates: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर आज 31 दिसंबर को अन्नपूर्णा मंदिर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ध्वज लहराया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/ayodhya-ram-mandir-live-1-2025-12-31-13-44-10.jpg)
आपको बता दें राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मां अन्नपूर्णा के मंदिर पर ध्वजारोहण किया है।
- Dec 31, 2025 16:55 IST
इस पावन भूमि पर आकर मैं बहुत अभिभूत हूं- रक्षा मंत्री
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/defence-minister-rajnath-singh-2025-12-31-16-55-03.jpg)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या में सियावर रामचंद्र के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि इस पावन भूमि पर आकर वे बेहद अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि आज उन्हें ऐसा लग रहा है मानो उन्हें सब कुछ मिल गया हो, क्योंकि दो वर्ष पूर्व प्रभु श्रीराम 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि रामलला का यह मंदिर हजारों वर्षों तक भगवान श्रीराम के जीवन, आदर्श और मर्यादा का गुणगान करता रहेगा।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण दुनिया के सबसे बड़े नैरेटिव में से एक है, और इतना विशाल आंदोलन दुनिया में दूसरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज भारत का ध्वज समुद्र पार भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है और अयोध्या में धर्म का ध्वज पूरी शक्ति से लहरा रहा है। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से अयोध्या सोलर सिटी, आधुनिक रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ तेजी से विकास की राह पर है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि धर्म, कर्तव्य, नीति और मर्यादा का साक्षात स्वरूप भगवान राम हैं, जो न सिर्फ धर्म के रक्षक बल्कि अनुशीलक भी हैं। राम वह चेतना हैं जो मनुष्य को मनुष्य बनाए रखती है। उन्होंने कहा कि राम की मर्यादा हमारी पहचान है और राम शत्रु से युद्ध करते हुए भी अपनी सीमाएं नहीं लांघते।रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने भी उसी मर्यादा का पालन किया। आतंकियों और उनके आकाओं को सख्त जवाब देते हुए भारत ने सीमित और नियंत्रित कार्रवाई की, जिससे साबित होता है कि भारत ही वास्तव में राम का सही उत्तराधिकारी है। उन्होंने यह भी बताया कि भगवान राम की तरह माता जानकी के सम्मान में सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण के लिए भी काम आगे बढ़ रहा है, और प्रधानमंत्री मोदी स्वयं इसकी प्रगति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
- Dec 31, 2025 14:39 IST
सीएम योगी - अयोध्या आधुनिक सुविधाओं से लैस
अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय और वंदे भारत के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद रामजन्मभूमि आंदोलन की कई बड़ी घटनाओं और परिणामों का साक्षी अयोध्या रही है। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि कुछ दलों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के चलते रामनगरी को संघर्ष का मैदान बनाने की कोशिश की, जिससे शहर को कई बार पीड़ा झेलनी पड़ी।
सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों के दौर में अयोध्या को बार-बार निशाना बनाया गया, लेकिन यह धरती हनुमान जी की रक्षा में सुरक्षित रही। उन्होंने 2005 के आतंकी हमले के प्रयास का ज़िक्र किया, जिसमें पीएसी जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए आतंकियों का सफाया किया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते पांच वर्षों में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जबकि पूर्व की सरकारों में बुनियादी सुविधाओं—बिजली, पानी, सड़क और कनेक्टिविटी—का अभाव था, जिससे लोग यहां आने से कतराते थे।
उन्होंने कहा कि आज अयोध्या आधुनिक सुविधाओं से लैस है और जी राम जी की योजना रोजगार का बड़ा माध्यम बनने जा रही है। अब आने वाले श्रद्धालु यहां की बदलती छवि और व्यवस्थाओं से अभिभूत होकर लौटते हैं। सीएम योगी ने कहा कि मंदिर यात्रा का यह अवसर अंत नहीं, बल्कि आध्यात्मिक यात्रा की एक नई शुरुआत है। अपने संबोधन का समापन उन्होंने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर किया।
- Dec 31, 2025 14:00 IST
रक्षा मंत्री और सीएम ने जटायु टीला और कुबेर टीला का किया भ्रमण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वादशी तिथि पर रामलला की प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पहुंचे। दोनों नेताओं ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में स्थित जटायु टीला और कुबेर टीला का विस्तृत भ्रमण किया और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
- Dec 31, 2025 13:47 IST
रामलला की दूसरी वर्षगांठ की PM मोदी ने रामभक्तों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर देश-विदेश के रामभक्तों को बधाई दी है. उन्होंने इसे आस्था और संस्कारों का दिव्य उत्सव बताया और कहा कि पांच सदियों का संकल्प साकार हुआ है. पीएम मोदी ने सेवा, समर्पण और करुणा के मूल्यों से समृद्ध भारत के निर्माण की कामना की.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us