/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/up-2-2026-01-23-09-52-48.jpg)
Magh Mela: बसंत पंचमी के मौके पर अब तक लाखों की संख्या में लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद और माघ मेला प्रशासन के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच, अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- जब तक प्रशासन माफी नहीं मांगता, तब तक मैं बसंत पंचमी का स्नान नहीं करूंगा। प्रशासन सिर्फ नोटिस-नोटिस का खेल खेल रहा है।
बंसत पंचमी पर संगम स्नान नहीं करेंगे अविमुक्तेश्वरानंद
सीएम योगी ने अविमुक्तेश्वरानंद का नाम लिए बिना कहा कि किसी को परंपरा बाधित करने का हक नहीं। ऐसे तमाम कालनेमि हैं, जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आजमगढ़ में कहा- मैं ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के चरणों में प्रणाम करता हूं। उनसे प्रार्थना है कि वे स्नान कर इस विषय का समापन करें।
एक तरफ जहां मेला प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस थमाया है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें पूज्य शंकराचार्य जी कहकर संबोधित किया है. डिप्टी सीएम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य सरकार और प्रशासन का रुख इस मामले में काफी सख्त नजर आ रहा है. बता दें कि प्रयागराज प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस जारी कर उनके पद पर स्पष्टीकरण मांगे जाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कालनेमि वाले बयान के बीच जब केशव प्रसाद मौर्य से अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को पूज्य शंकराचार्य जी कहकर संबोधित किया और कहा कि वह अच्छे से स्नान करें और इस विषय को यहीं खत्म करें. ऐसे में अब केशव प्रसाद मौर्य का स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के लिए नरम रवैया चर्चा में है.
माघ मेले में आज वसंत पंचमी का स्नान चल रहा है। सुबह 4 बजे से श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। संगम नोज पर जबरदस्त भीड़ है। गुरुवार शाम को बाबा रामदेव ने सतुआ बाबा के संग डुबकी लगाई। बता दें कि 18 जनवरी को माघ मेले में मौनी अमावस्या पर अविमुक्तेश्वरानंद पालकी में स्नान करने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और पैदल जाने को कहा। विरोध करने पर शिष्यों से धक्का-मुक्की हुई। इससे नाराज अविमुक्तेश्वरानंद शिविर के बाहर धरने पर बैठ गए थे।
ये भी पढ़ें: Swami Avimukteshwaranand: CM योगी पर विवादित टिप्पणी को लेकर, रवींद्र पुरी महाराज ने साधा अविमुक्तेश्वरानंद पर निशाना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us