यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रस्ताव: पुरुष टेलर महिलाओं का नहीं ले सकेंगे नाप

Uttar Pradesh (UP) Women Commission Women Safety Measures महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। यूपी में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद पब्लिक प्लेस और पब्लिक डीलिंग को लेकर कई फैसले लिए गए हैं।

यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रस्ताव: पुरुष टेलर महिलाओं का नहीं ले सकेंगे नाप

UP Women Commission: यूप आयोग (Uttar Pradesh Women Commission) ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। यूपी में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद पब्लिक प्लेस और पब्लिक डीलिंग को लेकर कई फैसले लिए गए हैं।इसमें कहा गया है कि आयोग पुरुष टेलर द्वारा महिलाओं के कपड़ों की माप लेने को रोकने के लिए विचार कर रहा है।

पैनल की ओर से प्रस्ताव दिया गया है कि कोई भी पुरुष दर्जी महिलाओं का माप नहीं ले सकता। आयोग का कहना है कि कपड़ों का माप देते समय भी छेड़छाड़ के कई मामले सामने आते हैं।

आयोग ने दिया यह प्रस्ताव

यूपी महिला आयोग ने कहा है कि जिम और योग केंद्रों में महिला ट्रेनर होनी चाहिए। इसके अलावा सभी जिम और योग केंद्रों में डीवीआर समेत सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें- वायनाड: राहुल-प्रियंका की तस्वीरों वाले फूड पैकेट जब्त, चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई

आयोग का कहना है कि बुटीक में महिलाओं के कपड़े मापने के लिए महिला दर्जी होने चाहिए। इस बुटीक पर सीसीटीवी भी लगाया जाना चाहिए। 28 अक्टूबर को हुई महिला आयोग की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था।

कोचिंग सेंटर में भी महिलाओं की जरूरत 

आयोग ने कहा है कि कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी का होना जरूरी है। इसके अलावा शौचालय की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। स्कूल बस में एक महिला सुरक्षा गार्ड या एक महिला शिक्षक होनी चाहिए।

थिएटर सेंटरों में भी महिलाओं की जरूरत है। आयोग ने कहा है कि महिलाओं के लिए विशेष कपड़े और सामान बेचने वाली दुकानों को भी महिला कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna: इस दिन CM Mohan Yadav डालेंगे लाडली बहनों के खाते में राशि, CM ने X पर दी बहनों को शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article