UP SCR: यूपी में NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, इन 6 जिलों को किया गया शामिल, बनाई गई कार्यकारी समिति

UP SCR: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र (State Capital Region - SCR) के विकास के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन किया है। इस समिति का उद्देश्य यूपीएससीआरडीए (उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के कामकाज को तेजी से आगे बढ़ाना है।

UP SCR: यूपी में NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, इन 6 जिलों को किया गया शामिल, बनाई गई कार्यकारी समिति
हाइलाइट्स
  • यूपी में NCR की तर्ज पर बनेगा SCR
  • छह जिलों को मिलाकर 27,826 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में विकास योजनाएं
  • यूपीएससीआरडीए का गठन 19 जुलाई 2023 को हुआ था

UP SCR: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र (State Capital Region - SCR) के विकास के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन किया है। इस समिति का उद्देश्य यूपीएससीआरडीए (उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के कामकाज को तेजी से आगे बढ़ाना है।

किन जिलों को किया गया शामिल?

  • लखनऊ
  • हरदोई
  • सीतापुर
  • उन्नाव
  • रायबरेली
  • बाराबंकी इन छह जिलों को मिलाकर 27,826 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में विकास योजनाएं लागू की जाएंगी

क्या होगा SCR का उद्देश्य?

दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर समेकित विकास करना।बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन, शहरीकरण और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। लखनऊ और आसपास के जिलों के बीच कनेक्टिविटी सुधारना है। यूपीएससीआरडीए का गठन 19 जुलाई 2023 को हुआ था, लेकिन अब तक इसका कामकाज पूरी तरह शुरू नहीं हो पाया था। अब कार्यकारी समिति के गठन के बाद विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।

Chaitra Navratri 2025: सोनभद्र के वैष्णो मंदिर में 22 सालों से जल रही जम्मू से लाई गई अखंड ज्योति, जानें क्या है रहस्य?

यूपी के सोनभद्र में वैष्णो माता का मंदिर अपार शक्तियों से भरा है। यहां मंदिर निर्माण से पहले जम्मू स्थित कटरा से लाई गई अखंड ज्योति आज भी उसी तरह जल रही है। मां का दर्शन पूजन करने के लिए नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) के समय 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई भक्तों की हर मुराद मां वैष्णो पूरी करती हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article