uttar pradesh rains: उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में हो रही लगातार वर्षा के मद्दनेजर सरकार ने स्कूलों की छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी के कुछ जिलों मे बारिश की भारी चेतावनी जारी की है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
इन जिलों में रहेगी छुट्टी
बता दें कि पिछले कुछ दिन से उत्तरप्रदेश में बहुत बारिश हो रही है। आदेश के मुताबिक, जिन शहरों में स्कूलों की छुट्टी रहेगी उनमें लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर और आगरा शहर शामिल है। इस दौरान छोटे बच्चों से लेकर 12वी तक की कक्षाएं सोमवार को संचालित नहीं होगी। स्कूल फिर से मंगलवार को खुलेंगे।
क्या कहा मौसम विभाग ने
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 9 से 10 अक्टूबर तक राज्य में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, “9 से 12 अक्टूबर तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 10 अक्टूबर को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।”