Mainpuri firing: क्या लोगों के अंदर से भगवान का डर खत्म? पूजा करने गई थी युवती, मौका देखा, दरवाजा बंद करके मारी गोली

Mainpuri Mandir firing: आज के दौर में कोई भी जगह सेफ नहीं है ना अस्पताल, ना घर, ना बेडरूप, ना मंदिर, ऐसा लग रहा है कि  लोगों के अंदर से तो भगवान का भी डर खत्म हो गया है। मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है, जहां एक युवती को मंदिर में पूजा करते वक्त एक युवक ने गोली मार दी

Mainpuri firing: क्या लोगों के अंदर से भगवान का डर खत्म? पूजा करने गई थी युवती, मौका देखा, दरवाजा बंद करके मारी गोली

रिपोर्ट-रंचित पांडे, मैनपुरी

हाइलाइट्स

  • मंदिर का दरवाजा बंद कर के मारी गोली 
  • दोनों के बीच था प्रेम प्रसंग 
  • युवती युवक से नहीं करती थी बात 

Mainpuri Mandir firing: आज के दौर में कोई भी जगह सेफ नहीं है ना अस्पताल, ना घर, ना बेडरूप, ना मंदिर, ऐसा लग रहा है कि  लोगों के अंदर से तो भगवान का भी डर खत्म हो गया है। मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है, जहां एक युवती को मंदिर में पूजा करते वक्त एक युवक ने गोली मार दी, गोली लगने के बाद युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

मौका देखा, दरवाजा बंद कर के मारी गोली 

जानकारी के मुताबिक, मामला मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी मंदिर का है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों के बीच पहले से बात चीत थी। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, फौरन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए युवती को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली मारने वाले युवक की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: UP Police Reservation: यूपी पुलिस में 20% आरक्षण का ऐलान,कारगिल दिवस पर सीएम योगी का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा

युवती युवक से नहीं करती थी बात 

अरुण कुमार एसपी सिटी मैनपुरी ने जानकारी देकर बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला प्रेम प्रसंग का दिखाई पड़ता है। युवक और युवती दोनों की आपस में बात भी होती थी। पुलिस ने आगे बताया कि युवक की खोज की जा रही है। युवक ने सबसे युवती का पीछा किया है युवती जब मंदिर पहुंची तो उसके बाद जब वह मंदिर में पहुंची तो मंदिर का मेन दरवाजा बंद कर दिया और उसे वहीं गोली मार दी।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Varanasi Fraud: वाराणसी में फिर भ्रष्टाचार का खुलासा,आउटसोर्सिंग कर्मियों से पैसे लेने का आरोप, रडार पर पंचायत के ईओ


varanasi News: भ्रष्टाचार के मामले में को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाला वाराणसी का एकमात्र नगर पंचायत गंगापुर में एक बार फिर आर्थिक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस बार का आर्थिक भ्रष्टाचार सफाई कर्मियों से जुडा है। मृतक आश्रित के पेंशन और अन्य मामलों में पैसे लेने का मामला सामने आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article