Uttar Pradesh : अवैध तरीके से रेल ई-टिकट बनाने वालों का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

Uttar Pradesh : अवैध तरीके से रेल ई-टिकट बनाने वालों का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार Uttar Pradesh: Illegal rail e-ticket makers busted, two people arrested

Uttar Pradesh : अवैध तरीके से रेल ई-टिकट बनाने वालों का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

नोएडा ।  रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने कथित रूप से अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने वाले साइबर कैफे के दो संचालकों को दादरी से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एस के वर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर दादरी कस्बे में जीटी रोड पर साइबर कैफे चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों लोग निजी यूजर आईडी का इस्तेमाल कर रेलवे के ई-टिकट बनाते थे और लोगों से 200 रुपए अधिक लेकर उन्हें बेचते थे। वर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के साइबर प्रकोष्ठ द्वारा लगातार निगरानी रखकर यह मामला पकड़ में आया। उन्होंने कहा कि मामले की अपराध शाखा तथा आरपीएफ ने विस्तार से जांच की और बृहस्पतिवार की रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से 14 कथित अवैध ई-टिकट, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन आदि बरामद किये गये हैं ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article